भक्ति, श्रद्धा और वैदिक मंत्रों से गूंज उठा खंडेलवाल कॉलेज परिसर

जयपुर। धर्मरक्षा समिति, शास्त्री नगर की ओर से खंडेलवाल कॉलेज परिसर में सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन समारोह श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। डा प्रशांत शर्मा के निर्देशन में वैदिक विद्वानों ने सस्वर मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों से पूजन एवं अभिषेक सम्पन्न कराया। प्रारंभ में पितृ पूजन, नवग्रह पूजन पूजन कर कलश स्थापना की गई । इसके बाद पार्थिव शिव लिंगों का गन्ने के रस, बिल्वपत्र, विजया आदि रस से अभिषेक किया गया। आयोजन में ज्योतिर्लिंगों के सस्वर वाचन से सम्पूर्ण वातावरण धर्ममय हो उठा। समारोह के आयोजक समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक डॉ. गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, शुक संप्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण जी महाराज, घाट के बालाजी से सुरेश मिश्रा, पंडित राज कुमार चतुर्वेदी,पंडित अमित शर्मा सहित कई संत, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। धर्मप्रचारक विजयशंकर पांडे ने उपस्थित श्रद्धालुओं को गौहत्या निषेध के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प दिलाया। समापन अवसर पर आयोजन समिति की ओर से रणजीत सिंह, प्रमोद शर्मा , पंडित रामकिशन किशन सहित अन्य पदाधिकारियों ने समस्त आगंतुकों एवं अतिथियों का माला व पटका पहनाकर सम्मान किया।