दृष्टिहीन छात्रों ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

जयपुर – ब्रेल लुईस दृष्टिहीन विकास समिति द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय के दृष्टिहीन छात्रों ने सोमवार को एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की। यह आयोजन वाइटलकेयर फाउंडेशन एवं पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के प्लांटेशन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में वीकेआई रोड नंबर 15 स्थित विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टिबाधित छात्रों ने न केवल वृक्षारोपण किया, बल्कि पौधों के संरक्षण व नियमित देखभाल की भी शपथ ली।
विद्यालय समिति के सचिव ओम अग्रवाल ने फाउंडेशन व परिषद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन संस्थाओं ने हमें न केवल पौधे व गमले प्रदान किए, बल्कि बच्चों को प्रकृति से जुड़ने का अवसर भी दिया। इस अवसर पर परिषद के प्लांटेशन बोर्ड के चेयरमैन सर्वेश्वर शर्मा, उप निदेशक प्रवीण शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख विजेंद्र सिंह, एसबीआई बैंक के दृष्टिबाधित उप प्रबंधक शिव शंकर गर्ग, चिरायु हॉस्पिटल के डायरेक्टर मोहित चौधरी, विद्यालय स्टाफ, सैकड़ों विद्यार्थी व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया और अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं वितरित करने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने यह साबित किया कि पर्यावरण की रक्षा में कोई भी शारीरिक बाधा आड़े नहीं आती, आवश्यकता है केवल सकारात्मक सोच और संकल्प की।