एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सांगानेर में हुआ वृक्षारोपण ,वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्पद अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तत्वावधान में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदाऊ सांगानेर में वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के मार्गदर्शन तथा पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी की प्रेरणा से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में परिषद के प्लांटेशन बोर्ड निदेशक सर्वेश्वर शर्मा, उप निदेशक प्रवीण शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख विजेंद्र सिंह, प्रसिद्ध राजस्थानी लोक गायक संजय मुकुंदगढ़, अमित बिरख एवं योगेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर वाइटल केयर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों, परिषद के पदाधिकारियों, विद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवं सैकड़ों विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार और औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन, हरियाली बढ़ाने और भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की अपील की। इस आयोजन ने न सिर्फ विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता जगाई, बल्कि स्थानीय समाज को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।