प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को दे रहे गति, वाइटलकेयर फाउंडेशन और परिषद की सराहनीय पहल

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 8, विद्याधर नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के मार्गदर्शन तथा पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी की प्रेरणा से और वाइटलकेयर फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जयपुर जिलाध्यक्ष अमित गोयल ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, यह अभियान पर्यावरण के साथ भावनात्मक जुड़ाव का अनूठा प्रयास है। परिषद द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है और भाजपा इस मुहिम में पूरी तरह साथ है।इस अवसर पर परिषद के प्लांटेशन बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन सर्वेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि हम पिछले एक महीने से लगातार मानसून में वाइटलकेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर रहे हैं, जिससे ग्रीन जयपुर और हरियालो राजस्थान का सपना साकार होगा।कार्यक्रम में परिषद के उप निदेशक प्रवीण शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख विजेंद्र सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. इंदुबाला पारीक, वाइटलकेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और अधिकाधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में न सिर्फ पौधे रोपे गए, बल्कि विद्यार्थियों और आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया। पौध वितरण भी किया गया ताकि लोग अपने घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर भी हरियाली बढ़ा सकें।