Uncategorized

संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह राजसमंद में भव्य रूप से संपन्न उत्कृष्ट पत्रकारों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित, “परिवार समाचार” पत्रिका का विमोचन भी हुआ

 

पुष्पा सोनी / ब्यूरो चीफ , नज़र इंडिया 24

राजसमंद – राजसमंद जिले में हमारा हिन्दुस्तान एवं परिवार समाचार के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने हेतु था, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही प्रतिभाओं को भी सम्मानित करने का सशक्त मंच बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबूलाल, विष्णु शर्मा और प्रधान संपादक कमल कुमार झोटा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अपने स्वागत भाषण में प्रधान संपादक कमल कुमार झोटा ने कहा कि पत्रकारिता ने तकनीकी प्रगति के साथ आधुनिकता की ओर कदम बढ़ाए हैं, किंतु संघर्षशीलता और सच्चाई की भावना आज भी जीवंत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में विष्णु शर्मा, शिवनारायण, शंभू सिंह, अरविंद, माधव चौधरी समेत कई प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे। राज्यपाल हरिभक्त बागड़ी और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संदेश के माध्यम से पत्रकारिता के सामाजिक दायित्व और लोकतंत्र में इसकी सशक्त भूमिका को रेखांकित किया।

इस अवसर पर मासिक हिंदी पत्रिका “परिवार समाचार” का विमोचन भी किया गया। साथ ही, पत्रकारिता के बदलते स्वरूप — प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल क्रांति पर विचार रखे गए। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का संदेश दिया गया। माधव चौधरी ने बताया कि अब तक लगभग 7 लाख पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 87% जीवित हैं, और आगामी लक्ष्य 11 लाख पौधों का है।
समारोह में समाजसेवी दिनेश, गणेश पालीवाल, विनोद व्यास, अनिल सिंह, नारायण सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मंच पर उपस्थित पत्रकारों का स्वागत व सम्मान किया। मंत्रीजी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि पत्रकार हर आपदा और संकट में निडरता से सच को जनता तक पहुंचाते हैं और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करते हैं।कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, कपड़े की थैलियों का उपयोग, जल बचाव, जनसंख्या नियंत्रण और सनातनी जीवन मूल्यों को पुनः अपनाने जैसे विषयों पर वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता बताई। इस विशेष अवसर पर प्रेस रिपोर्टर पुष्पा सोनी को समाजसेवी सम्मान से नवाजा गया। उन्हें प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके समर्पण भाव की प्रशंसा मंच से की गई।कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने वासुदेव कुटुंबकम” एवं सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। आयोजकों ने सभीज अतिथियों, पत्रकारों व समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता की भावना को नमन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!