संभावना साहित्य मंच के तहत ‘नवांकुर’ कार्यक्रम सम्पन्न, नवोदित रचनाकारों ने बिखेरी साहित्यिक प्रतिभा

जोधपुर। संभावना साहित्य मंच के तत्वावधान में रविवार सुबह मदन सावित्री डागा भवन, नेहरू पार्क जोधपुर में ‘नवांकुर’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस साहित्यिक संगोष्ठी की अध्यक्षता बसंती पंवार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर पुष्पा गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि दशरथ कुमार सोलंकी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में नवोदित साहित्यकारों दीपिका मोयल, चेताली थानवी, अमिता भंडारी और सुरभि खींची ने अपनी-अपनी प्रभावशाली रचनाओं की प्रस्तुति दी, जिसे श्रोताओं ने सराहा।
इस अवसर पर मीठेश निर्मोही, बी. एल. जाखड़, दिनेश सिंदल, नीलम व्यास, नीना छिब्बर, सूरज माहेश्वरी, रिचा शरद अग्रवाल, रेनुका श्रीवास्तव, शुभालक्ष्मी व्यास पुरोहित, प्रगति गुप्ता, शिवानी पुरोहित, लक्ष्मणराम मोयल सहित कई साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजना चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मनीषा डागा, आशा पाराशर और चांदकौर जोशी ने सभी अतिथियों व श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन नवोदित रचनाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया, जिससे साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला।