समर्पण और संवेदना की मिसाल: लोकेश झा एवं हरिप्रिया (मिठ्ठू) जी — विवाह वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं – जे पी शर्मा

विवाह केवल एक सामाजिक अनुबंध नहीं, बल्कि आत्मिक एकता और जीवन-संग्राम में साझेदारी का अद्भुत उदाहरण होता है। कुछ युगल ऐसे होते हैं, जो इस बंधन को केवल निभाते नहीं, बल्कि इसे एक आदर्श में परिवर्तित कर जाते हैं। लोकेश झा एवं श्रीमती हरिप्रिया (मिठ्ठू) जी ऐसी ही एक युगल जोड़ी हैं, जो समाज, परिवार और प्रेम के संतुलन की जीवंत मिसाल बने हुए हैं।
श्री लोकेश झा जी केवल एक वरिष्ठ पत्रकार ही नहीं, बल्कि विचारों के योद्धा और समाजसेवा में रत एक सक्रिय व्यक्तित्व हैं। उनके शब्दों में सच्चाई की गूंज होती है और वक्तव्य में अनुभव की गरिमा। पत्रकारिता के मंच पर उनकी निर्भीक आवाज़ समाज के लिए मार्गदर्शक बन चुकी है।
वहीं, उनकी जीवनसंगिनी हरिप्रिया (मिठ्ठू) जी अपने आप में एक मिसाल हैं – एक कुशल गृहिणी, एक समर्पित पत्नी और बच्चों की आदर्श माँ। उनका संयम, सादगी और प्रेम घर को मंदिर बना देता है। वे पति के प्रति जिस समर्पण और आत्मीयता से जुड़ी हैं, वह आज के युग में दुर्लभ है। हरिप्रिया जी का स्नेहिल स्वभाव और परिवार के प्रति उनकी निष्ठा, हर गृहिणी के लिए प्रेरणा है। उनके नाम से ही चेहरे पर मुस्कान आ जाए यह उनके सहज, सरल और सौम्य व्यक्तित्व की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
आज जब यह युगल अपने वैवाहिक जीवन के एक और वर्ष की पूर्णता का उत्सव मना रहा है, तब यह केवल उनकी व्यक्तिगत खुशी नहीं, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरक प्रसंग है। उनका साथ, उनका प्रेम, और उनकी परस्पर समझदारी एक ऐसे रिश्ते की पहचान है जो समय के हर इम्तिहान में खरा उतरा है। हम सभी की ओर से इस आदर्श युगल को विवाह वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनाएं।
प्रार्थना है कि यह साथ यूं ही वर्षों तक महके, रिश्तों की बगिया में खुशियों के पुष्प सदा खिले रहें।
जेपी शर्मा (पत्रकार)