सुनहरे अल्फाज़ संस्था द्वारा कवियों का गरिमामयी सम्मान, मंच पर बिखरे काव्य के रंग

दिल्ली, 19 जुलाई 2025।
पोएम एंड कहानियाँ स्टूडियो, शास्त्री नगर, दिल्ली में सुनहरे अल्फाज़ साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित ‘काव्य संगम 3’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन साहित्य प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष गुरमीत सिंह ‘मीत मरजाना’ ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें गुरमीत सिंह के साथ कंचन वार्ष्णेय ‘कशिश’ और पवन मल्होत्रा एडवोकेट ने सहभागिता निभाई। इसके उपरांत कवयित्री नीलम बावरा ‘मन’ ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन कशिश काव्य मंच की संस्थापिका एवं अध्यक्षा कंचन वार्ष्णेय ‘कशिश’ ने अत्यंत सुंदर और प्रभावशाली ढंग से किया, वहीं आयोजन के समुचित संचालन का दायित्व पवन मल्होत्रा एडवोकेट, संयोजक, कशिश काव्य मंच ने निभाया। इस काव्य सम्मेलन की शोभा बढ़ाने पहुंचे देशभर के नामचीन कवि एवं कवयित्रियाँ में
अतुल शर्मा सम्भल, नीलम बावरा मन, विकास कौशिक, पायल गोयल, गोल्डी गीतकार, एन.सी. खंडेलवाल, अमृता अमृत, शिवानी स्वामी, नवीन पहल, सुमन मोहिनी, पूनम गोयल, अंजू अग्रवाल उत्साही आदि ने अपनी अनुपम रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सभी रचनाकारों को संस्था की ओर से अंगवस्त्र, पुष्पमाला एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में पायल गोयल और विकास कौशिक ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में गुरमीत सिंह ‘मीत मरजाना’ द्वारा आमंत्रित समस्त अतिथियों एवं कवियों के लिए स्वादिष्ट भोजन, मिष्ठान्न, चाय एवं शीतल पेय की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। काव्य संगम 3 का आयोजन न केवल साहित्यिक दृष्टि से सफल रहा, बल्कि यह दिलों को जोड़ने वाला एक खूबसूरत अनुभव बन गया। कार्यक्रम के समापन ने एक नई ऊर्जा, सौहार्द और रचनात्मक प्रेरणा के साथ विदा ली।