अल्फ़ाज़ (शब्द) — नीलम सोनी

जिन्दगी में आपके बोले हुए शब्द ही बताते है।आप किस क्वाल्टी के हो।एक शब्द बोलने पे मंत्र हो जाता।एक शब्द बोलने पे गाली हो जाता। उसकी वाणी ही उसका व्यक्तिव का परिचय करवाती है। शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए जनाब एक छोटा सा हा।और एक छोटा सा ना पूरी जिंदगी बदल देता है ।
एक अल्फ़ाज़ ही है जो किसी के दिल में उतर जाते हैं ।
और अल्फाजों का हो असर है कि किसी के दिल से उतर जाते हैं ।
तभी तो कहते हैं कि जब भी बोलो
ऐसा बोलो कि किसी को चुभे नहीं
किसी के दिल को ठेस ना पहुंचे।
बस इतना याद रखिए कि हमारी बातों से किसी के दिल को चोट ना पहुंचे। क्योंकि बंदूक की गोली के घाव फिर भर जाते है।लेकिन बोली के घाव कभी नई भरते।
जिधर से गुजरे लोगों की जुबां से
तारीफ़ बन कर याद किए जाए। छोटी सी जिंदगी में।एक अच्छी याद बनकर जिए।
खुद भी मुस्कुराए और हर किसी को
मुस्कुराहट थमाते जाए।
क्यों कि जिंदगी वो नहीं जो खुदगर्ज
होकर जी जाए,
जिंदगी तो वो है जो औरों के लिए
जी जाए। जिंदगी में ऊंचा उठने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नई। आपके अच्छे शब्द ही आपको बादशाह बना देते है। इसलिए हमेशा अच्छा बोलिए लोगो के दिलों में दुनिया में नई रहने के बाद भी एक अच्छी याद में जिंदा रहिए।
नीलम सोनी
ब्यावर राजस्थान