देशभक्ति के रंग में रंगी ऑनलाइन काव्य गोष्ठी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त की शाम 6 बजे राजश्री साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में एक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वनामधन्य साहित्यकार अलका गर्ग ने की, जबकि पूर्व सैनिक एवं मूर्धन्य कवि राजेन्द्र परिहार ‘सैनिक’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन की बागडोर कवयित्री शिखा खुराना ने संभाली।
गोष्ठी में कवि सुनीला नारंग, शिखा खुराना, पार्वती वैष्णव, मैत्रेयी त्रिपाठी, राजेश कुमार ‘राज’ एवं नीरजा खरे ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं के माध्यम से शहीदों को शब्दांजलि दी। अध्यक्षीय संबोधन के पश्चात अलका गर्ग ने शहीदों को समर्पित एक भावपूर्ण ग़ज़ल सुनाई।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र परिहार ‘सैनिक’ ने अपनी प्रभावशाली रचना और राजस्थानी कविता पाठ से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इस अवसर पर साहित्यकार एवं अकादमी के पदाधिकारी पंकज जोशी ने पूरे समय उपस्थित रहकर सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया। सदैव की तरह शिखा खुराना का मंच संचालन सराहनीय एवं प्रभावशाली रहा।