ग्राहकों की समस्याएँ सुनने हेतु इंडियन बैंक की बैठक, ग्राहकों ने की स्टाफ की सराहना

जयपुर ।इंडियन बैंक निवारू रोड झोटवाड़ा द्वारा ग्राहकों की समस्याएँ जानने एवं समाधान हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंक मैनेजर मनीष कुमार मीणा ने बताया कि ऐसी बैठकों का आयोजन हम समय-समय पर करते रहते हैं ताकि ग्राहकों की समस्याओं और अपेक्षाओं को समझा जा सके। ग्राहकों से चर्चा के दौरान अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जब से बैंक खुला है, तब से मेरा खाता है आज तक किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।वहीं लक्ष्मी चंद भगतानी ने बैंक स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि अन्य बैंकों की तुलना में यहां का माहौल सहयोगात्मक है। मैनेजर से लेकर प्रत्येक कर्मचारी का व्यवहार ग्राहकों के प्रति सकारात्मक रहता है।
विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि स्टाफ की संख्या कम होने के बावजूद बैंक में ग्राहकों को कभी असुविधा नहीं हुई। यदि कोई कर्मचारी अवकाश पर भी रहता है तो उस कार्य को स्वयं बैंक मैनेजर संभालते देखे गए हैं। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी कैलाश रैगर, राम गोपाल जाट, हेम सिंह तथा सेवानिवृत्त लेखराज सामरिया मौजूद रहे। वहीं ग्राहकों में प्रमुख रूप से अमित कुमार अग्रवाल, सुनील कुमावत, लक्ष्मी चंद भगतानी, श्याम सुंदर शर्मा, राम बाबू, ललित गोयल, बाघ सिंह, बाबूलाल शर्मा, रतन करवा, शंकर लाल शर्मा, नव रतन सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित ग्राहकों ने एक स्वर में बैंक कर्मचारियों के कार्य और व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।




