झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में वृक्षारोपण, बच्चों ने भी बढ़ाया हाथ

जयपुर। रीको झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया संगठन एवं नव जन जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में रीको के डी.जी.एम. के.के. कोठारी, झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष आनंद गुप्ता, विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, नव जन जागृति मंच के महासचिव राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू गुप्ता, महासचिव सूर्यकांत गाड़िया, नरेश जाजू, प्रतीक, मोहित गुप्ता, राकेश मल्होत्रा, धीरज शर्मा, पर्यावरणविद नरेंद्र भूषण, शारदा, अनीता सहित संगठन के पदाधिकारी, इंडस्ट्रियल एरिया के वरिष्ठ नागरिक और जागृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधों की देखभाल का जिम्मा भी उठाया। वक्ताओं ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में हरियाली का विस्तार न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाएगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य भी सुनिश्चित करेगा।