Uncategorized

महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश

 

पुष्पा सोनी / ब्यूरो चीफ नजर इंडिया 24

राजसमंद। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इस बार महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान (सिविल लाइंस) में होगा। बालकृष्ण स्टेडियम में जारी आधुनिक खेल मैदान के निर्माण कार्य के चलते स्टेडियम में जलभराव एवं सीपेज की समस्या को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान (सिविल लाइंस) में निरंतर समतलीकरण कर मैदान को कार्यक्रम के लिए उत्साह के साथ तैयार किया जा रहा है जिसकी सतत मॉनिटरिंग कलक्टर के स्तर पर की जा रही है।

इधर जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में एडीएम नरेश बुनकर ने स्वाधीनता दिवस समारोह को समारोहपूर्वक मनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान (सिविल लाइंस) में आयोजित होगा, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ें। मुख्य समारोह में ध्वजारोहण प्रातः 9.05 बजे होगा, जबकि सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण का कार्य प्रातः 8.00 बजे संपन्न कर लिया जाएगा। ध्वजारोहण की व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रगान की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी (मा./प्रा.) और ध्वज मंच, पोल व लेक्चर स्टैंड की व्यवस्था पीडबल्यूडी द्वारा की जाएगी।

मार्चपास्ट में पुलिस, एनसीसी, विभिन्न विद्यालयों की एनएसएस, स्काउट-गाइड एवं अन्य टुकड़ियां भाग लेंगी, जिसकी व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी (मा./प्रा.) करेंगे। मंच संचालन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी (मा./प्रा.) के पास होगी। नगर परिषद, राजसमंद द्वारा कार्यक्रम स्थल की सफाई, चूना छिड़काव, प्रवेश द्वार, फर्नीचर, टेंट, बेरिकेडिंग तथा माइक, लाइट और साउंड की व्यवस्था की जाएगी। अतिथियों, पत्रकारों और लोकतंत्र सेनानियों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल की उपलब्धता भी नगर परिषद द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर फायर बिग्रेड वाहन और अग्निशमन यंत्र उपलब्ध रहेंगे।यातायात एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी। यातायात व्यवस्था रिहर्सल के दौरान भी लागू रहेगी तथा पार्किंग और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त तक होगा और 14 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित होगा, जिसमें सभी संबंधित अधिकारी, सहयोगी स्टाफ एवं विद्यार्थी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। रिहर्सल के दौरान माइक, पेयजल और परिवहन की व्यवस्था नगर परिषद एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की जाएगी।कलक्टर ने नवीन स्थल पर सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभागों को दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!