Uncategorized

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व जरूरतमंद महिलाओं को धाकड़ समाज सेवा समिति ने किया सम्मानित

 

जयपुर। धाकड़ समाज सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार 24 अगस्त 2025 को श्री श्याम मंदिर, जोशी मार्ग, कालवाड रोड, झोटवाड़ा के प्रांगण में समाज की सामूहिक गोठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 बड़े ही हर्षोल्लास और अनुशासनपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता गोविन्द सिंह धाकड़ ने की तथा मंच संचालन समिति के मंत्री बच्चूसिंह धाकड़ ने किया। इस अवसर पर समाज की सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चूसिंह धाकड़ ने समिति द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। वहीं रमेश धाकड़, डॉ. हुकुम सिंह, नाहर सिंह धाकड़, शिवलाल धाकड़, विजयपाल धाकड़, डॉ. गिरवर, जग्गो धाकड़, हरिओम, विक्रम सिंह, केहरी सिंह, आशा धाकड़ और कुमुद सिंह ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े अनुभव साझा किए और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

Oplus_131072

समिति अध्यक्ष एवं नगर निगम पार्षद शेर सिंह धाकड़ ने बताया कि समारोह में समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही समिति की ओर से समाज की विधवा एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहयोग स्वरूप मिक्सी मशीन व आर्थिक सहायता राशि भेंट की गई। समारोह में सभी उपस्थित समाज बंधुओं ने एकजुट होकर अनुशासनपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के उपरांत बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। समापन पर समिति अध्यक्ष शेर सिंह धाकड़ ने सभी समाज बंधुओं के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!