राज्य स्तरीय पत्रकार हितों को लेकर वॉइस ऑफ मीडिया ने सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र

जयपुर। वॉइस ऑफ मीडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद सारस्वत को पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष केशव सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष इंद्र चंद्र मीणा, महासचिव गोविंद सैनी, सदस्य मिथुन, और सूचना एवं जनसंपर्क प्रवक्ता कमल रत्नू शामिल रहे।
13 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से निम्न बिंदु शामिल हैं:
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू हो,पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को व्यापक बनाया जाए,डिजिटल मीडिया को मान्यता एवं विज्ञापन नीति में शामिल किया जाए, ग्रामीण पत्रकारों के लिए आवास योजना चलाई जाए,राज्य पत्रकार आयोग’ का गठन किया जाए, पत्रकार पहचान पत्र को वैधता और कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाए,महिला पत्रकारों एवं सामाजिक न्याय से जुड़े विषयों पर कार्य करने वाले पत्रकारों को विशेष संरक्षण मिले,पत्रकार के परिवार को आकस्मिक सहायता दी जाए,पत्रकार प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएं, सोशल मीडिया पत्रकारों को भी मान्यता दी जाए,सभी पत्रकारों को अधिस्वीकृति मान्यता प्रदान की जाए,पत्रकारों के बच्चों को विशेष शिक्षा सुविधाएं दी जाएं । इस अवसर पर वॉइस ऑफ मीडिया के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में पत्रकारों की भूमिका और चुनौतियाँ दोनों बढ़ गई हैं। ऐसे में पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु सरकार को ठोस और समयबद्ध निर्णय लेने चाहिए।प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पत्रकारों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और यथोचित निर्णय लिया जाएगा।