शिव मंदिर विद्याधर नगर में धूमधाम से मनाया गया नंदोत्सव

जयपुर। विद्याधर नगर सेक्टर 6 स्थित सहयोग अपार्टमेंट टावर 2 के सामने शिव मंदिर में नंद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया और उपस्थित श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा कीर्तन परिवार की ओर से किया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपनी विशेष भूमिकाएं निभाईं। अनीता दीपक गुप्ता ने जानकारी दी कि यह उत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंजू अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, उषा गुप्ता एवं उनकी सुपुत्री ने भगवान कृष्ण और राधा की भूमिकाएं निभाकर सभी का मन मोह लिया। पूरे वातावरण में नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की जैसे भजन गूंजते रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर उत्सव की शोभा बढ़ाई और भक्तिमय वातावरण बनाया।



