अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वावधान में निकलेगी भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की भव्य शोभायात्रा

जयपुर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वावधान में दिनांक 22 सितंबर 2025 को भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की विशाल शोभायात्रा निवारू रोड, झोटवाड़ा से निकाली जाएगी।
इस शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया। पोस्टर का अनावरण प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के महामंत्री माखनलाल कांडा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी महाराज का जीवन संदेश आज भी समाज को एकजुटता, परोपकार और सद्भाव की प्रेरणा देता है। इस मौके पर सोशल ग्रुप से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें कृष्णावतार अग्रवाल, श्रीकांत गोयल, विजय बिंदल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, विकास, लक्ष्मण, टीना अग्रवाल, निशा गोयल, नमीता अग्रवाल और हेमलता अग्रवाल विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि आगामी शोभायात्रा ऐतिहासिक और भव्य होगी, जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल होकर भगवान श्री अग्रसेन महाराज के आदर्शों और संदेश को जन-जन तक पहुँचाएंगे।




