Uncategorized

माता पिता प्रथम गुरु — प्रेममणी एसलीना सिमरन

 

हमारे आस पास कई ऐसी घटनाएं घटती है जिससे मन
में भय समा जाता है,
कुछ 16 से 20 सालो के बच्चे जो नशे के गर्त में धीरे धीरे समाते चले गए,
नशा ऐसा की जो जीवन को नाश कर दे,
ये नशे की आदत धीरे धीरे इन्हे अपराध की ओर खींचती रही और वे अपराध के गर्त में समाते रहे,
माता पिता जाने अनजाने बच्चो को बढ़ावा देते रहे,
भले ही कौन माता पिता चाहते है की बच्चे अपराध करे किंतु कभी कभी माता पिता का चाहे डर कहे चाहे बच्चो को बचाने की चाह हो ऐसा करते ही है,
ऐसे में एक जवान लड़का को रात दिन नशे से तरबतर रहता अपने दोस्तो को किसी भी टाइम बुलाता और न जाने क्यों कभी कोई दोस्त कभी डैम के किनारे मरा हुआ पड़ा रहता तो कभी उसका एक्सीडेंट हुआ रहता,
एक रोज वह बालक कुछ दोस्तो के साथ कार में स्टंट कर रहा था,अचानक कार का दरवाजा खुला और एक दोस्त बाहर गिर गया उन्हे पता था या नही क्या पता किंतु वह बालक गोल गोल कार चलाता ही उसका दोस्त चक्के के नीचे आ गया दो तीन बार उसके ऊपर कार भी चल गया फिर उन्होंने उसे किसी तरह घर पहुंचाया
और स्कूटी से एक्सीडेंट की कहानी बनाकर बता दी,
जब बालक को अस्पताल ले जाया गया,
तब पता चला की बालक के रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है,
दोस्तो से पूछा गया एक दोस्त ने डर कर पूरी बात बता दी,
उनके माता पिता को बताया गया,उन्होंने बच्चे के इलाज का खर्च दिया बालक अब लगभग ठीक है,
लेकिन उसके इस दोस्त की हमेशा की यही हरकत है,
किंतु माता पिता भी
हर बार उसकी भरपाई करते है,
रुपए पैसे देकर भरपाई कर देते है,
ये बच्चे नशे में लिप्त रहते इससे आस पास में डर का माहौल व्याप्त है,
किंतु एक बात है माता पिता को बच्चे को ऐसे बचाने से बढ़ावा मिलता है,
वे उसे जरूर डांटते ही होंगे किंतु,
माता पिता बच्चे को अनुशासित करते तो
उन्हे इतना भुगतना नही पड़ता,
बच्चे में अनुशासन स्वीकार करे,शिक्षको और माता पिता व अपने बड़ों का कहा माने,
जीवन एक सुंदर अवसर है इसे ऐसे बेरंग न करे।
एक बार गलती हो जाए तो खुद को संभालने का प्रयत्न करे।
किसी अपने विश्वासपात्र से बात करे,जिंदगी एक बार मिलती है,इतनी सुंदर दुनियां में खुद को संभालकर अच्छा व्यक्ति बनकर समाज को उन्नत करने में योगदान करे,
माता पिता,और हमारे प्रियजन हमे ऐसे हालातो में देख दुखी होते है,
एक दूसरे को बिगाड़ने के बजाय सुधारने का प्रयत्न करे।

प्रेममणी एसलीना सिमरन
नागपुर महाराष्ट्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!