नायक कॉलोनी में बरसाती पानी की समस्या से मिली निजात, रोड निर्माण कार्य शुरू

जयपुर ग्रेटर वार्ड नंबर 31, नायक कॉलोनी में पिछले दो-तीन महीनों से बरसाती पानी जमा होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गली-मोहल्लों में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हो रहा था और स्वच्छता को लेकर भी लोग चिंतित थे।
स्थानीय निवासियों की इस समस्या को देखते हुए दुलारिया ने अथक प्रयास कर सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलवाई। उन्होंने न केवल रोड के निर्माण का बजट पास करवाया बल्कि निचले हिस्से को ऊँचा करवाने का भी विशेष प्रावधान करवाया, ताकि भविष्य में पानी भराव की समस्या न रहे। रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्य शुरू होने पर कॉलोनीवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और पार्षद लादूराम दुलारिया का आभार जताया।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह रोड बनने से लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो जाएगा और आने-जाने में सुविधा के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा




