Uncategorized
राजस्थान में पहला फ्लाइंग स्कूल, सीकर तारपुरा हवाई पट्टी पर हुआ भूमि पूजन

सीकर। राजस्थान में विमानन क्षेत्र को नई उड़ान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सीकर तारपुरा हवाई पट्टी पर पहले फ्लाइंग स्कूल की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राजस्थान सरकार के साथ एग्रीमेंट के बाद भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर टॉप क्रू एविएशन कंपनी के फाउंडर कैप्टेन पी. कुमार, डायरेक्टर कृष्णा चौधरी, सीईओ प्रीति सोलंकी सहित कंपनी के अन्य कर्मचारी और सहपाठी मौजूद रहे।
फ्लाइंग स्कूल की स्थापना से प्रदेश के बच्चों को फ्लाइंग ट्रेनिंग की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी। साथ ही, इस पहल से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।




