श्री अग्रसेन जयंती पर निकाली जाएगी विशाल शोभा यात्रा

नमिता अग्रवाल। नज़र इंडिया 24
जयपुर। अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 22 सितंबर 2025 (सोमवार) को भगवान श्री अग्रसेन महाराज की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा का शुभारंभ निवारू रोड स्थित मदरलैंड स्कूल से दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। यह यात्रा निवारू रोड होते हुए आनंद मार्केट पहुंचेगी। शोभा यात्रा में भगवान श्री अग्रसेन महाराज के रथ के साथ भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती की झांकी, शिव तांडव तथा विशेष आकर्षण भगवान शिव के वाहन नंदी महाराज की झांकी शामिल रहेगी। यात्रा मार्ग में जगह-जगह पूजा-अर्चना, आरती और ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी। साथ ही समाजबंधुओं की ओर से जलपान एवं फलाहार की व्यवस्था भी की जाएगी। आयोजकों ने सभी समाजबंधुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शोभा यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है।



