विधायक भड़ाना ने किया समस्याओं का त्वरित समाधान

विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान समालखा व आस-पास के गांवों से आए हजारों लोग मौजूद रहे।
लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, पुलिस, नगर परिषद और बीडीपीओ कार्यालय से जुड़ी समस्याएं विधायक के सामने रखीं। अधिकांश मामलों का समाधान भड़ाना ने मौके पर ही कर दिया, जबकि अन्य में संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जन संवाद में पहुंचने पर लोगों ने विधायक का फूलमाला और बुके पहनाकर जोरदार स्वागत किया। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस कार्यक्रम में विधायक ने कहा—“जनसेवा ही मेरा लक्ष्य है, राजनीति में आने का मकसद भी लोगों की सेवा करना है। विकास कार्यों की योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं, जल्द ही क्षेत्र में बदलाव दिखाई देगा।”
उन्होंने बताया कि हर सोमवार अलग-अलग ब्लॉकों में दोपहर 2 से 5 बजे तक जन समस्याएं सुनी जाती हैं। इसके अलावा समालखा कोठी कार्यालय में रोजाना भी लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिनका तुरंत समाधान किया जाता है।
भड़ाना ने गंदे पानी की निकासी के लिए नई सीवर लाइन बिछाने का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी नरेंद्र कादियान, विधायक प्रतिनिधि विजय शेखर, शारिक, एसडीओ बिजली शिवकुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ मोहित शर्मा, पार्षद संजय गोयल, मनीष बेनीवाल, विनोद बाल्मीकि, पूर्व पार्षद सुरेश झंडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व हजारों लोग मौजूद रहे।



