श्री राधे साड़ी एंड मैचिंग सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन

जयपुर। निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित वेध जी के चौराहा, NBF स्कूल के सामने श्री राधे साड़ी एंड मैचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित विनोद शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने रिबन काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर शोरूम के मालिक सुमेर टॉक और शकुंतला टॉक ने बताया कि यहाँ सभी प्रकार की नवीनतम डिज़ाइन की साड़ियाँ और मैचिंग कलेक्शन उचित दामों पर उपलब्ध रहेंगे। अब ग्राहकों को खरीदारी के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यह नया शोरूम स्थानीय क्षेत्र की सुविधाजनक दूरी पर खुला है।
उद्घाटन समारोह में घनश्याम शर्मा, रवि दत्त शर्मा, जगत सिंह यादव, राजकुमार जागिड़, मनोज शर्मा, शंकर लाल शर्मा, उपेंद्र सिंह, हर्ष टॉक और मानव सेनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोरूम उद्घाटन के दौरान स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने शोरूम की साड़ियों के आकर्षक कलेक्शन की सराहना की और मालिकों को शुभकामनाएँ दी।




