बुआ शालिनी शर्मा ने दी ऋतिक को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ

नजर इंडिया 24
रूद्रपुर (उत्तराखंड)। 2 अक्टूबर का दिन शर्मा परिवार के लिए विशेष रहा, जब परिवार के चहेते ऋतिक का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बुआ शालिनी शर्मा ने भावपूर्ण पंक्तियों के माध्यम से अपने भतीजे ऋतिक को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दीं।
बुआ ने अपनी कविता में ऋतिक को परिवार का लाड़ला और घर-आँगन की रौनक बताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने लिखा कि ऋतिक अपने पिता अमित शर्मा का अभिमान, माँ पायल शर्मा का दुलार और दादी माधुरी शर्मा के स्नेह का केंद्र है। परिवार का हर सदस्य ऋतिक पर गर्व करता है और उसे अपनी खुशियों का दीपक मानता है।
कला के प्रति ऋतिक के रुझान का उल्लेख करते हुए बुआ शालिनी ने कहा कि चित्रकला और रंगों की दुनिया में उसकी गहरी रुचि है। ब्रश और रंगों की छटा से वह कैनवास पर सपनों को साकार करता है और आर्ट में एक नई पहचान बनाने की क्षमता रखता है।बुआ ने आगे शुभकामनाएँ दीं कि ईश्वर ऋतिक के जीवन में सफलता और सुख की बरसात करें, उसकी मुस्कान हमेशा परिवार को रोशन करती रहे और उसका नाम सितारे की तरह जगमगाता रहे।
बुआ शालिनी शर्मा




