एसएमएस अस्पताल अग्निकांड पर विश्व सनातन संघ ने जताया शोक,सरकार से पीड़ितों को मुआवजा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में हुए भीषण अग्निकांड से पूरा प्रदेश शोकाकुल है। इस हादसे में हुई जनहानि ने हर नागरिक का हृदय व्यथित कर दिया है। इसी संदर्भ में विश्व सनातन संघ के केंद्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा को संबोधित करते हुए विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित कर अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए तथा दोषी पाए जाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं लापरवाही का परिणाम हैं, जिन पर नियंत्रण आवश्यक है। संघ के राष्ट्रीय सलाहकार जे. पी. शर्मा ने मृतक परिवारों को उचित मुआवजा देने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जवाबदेही तय की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदियां दोबारा न हों। वहीं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राकेश वशिष्ठ ने राजस्थान पुलिस के जांबाज जवानों की सराहना की जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कई लोगों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि विश्व सनातन संघ उनके साहस और सेवा भावना को नमन करता है। इस अवसर पर संत विष्णु दास नागा ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा के अंत में राष्ट्रीय कार्यसमिति द्वारा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में राहत कार्यों में जुटे पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को आगामी 26 जनवरी 2026 को संघ की ओर से ‘जांबाज योद्धा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। विश्व सनातन संघ ने राज्य सरकार से अपील की है कि पीड़ित परिवारों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जाए और दोषियों को सख्त सजा देकर जनमानस का विश्वास बहाल किया जाए।



