जागरूकता शिविर का आयोजन, आमजन को बताए कानूनी अधिकार

जयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय के आदेश क्रमांक दिनांक 29 सितंबर 2025 की पालना में सचिव पल्लवी शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को जंक्शन रेलवे स्टेशन, जयपुर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता हितेश अग्रवाल एवं पीएलवी रणवीर सिंह तंवर ने क्षेत्र के आमजनों को विभिन्न कानूनी विषयों पर जानकारी दी। शिविर में बाल विवाह की रोकथाम, शिक्षा का अधिकार, महिलाओं के अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार एवं उनकी सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई।साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं, स्थायी लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर योजना एवं निःशुल्क विधिक सलाह की सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और कानूनी जानकारी को जीवन में उपयोगी बताया।




