Uncategorized

नारी के बिना परिवार और समाज अपूर्ण- बोहरा,डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर सहित देश की 51 विभूतियों को राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान

 

डॉ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार नजर इंडिया 24

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त ” वूमेन पावर सोशलिटी फाउंडेशन (महिला एवं बाल विकास को समर्पित) द्वारा जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान में भीलवाड़ा की बेटी एवं प्रिंसिपल डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर सहित देशभर की 51 विभूतियों को राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त वूमेन पावर सोसाइटी फाउंडेशन WPSF (महिला एवं बाल विकास को समर्पित) के संयोजक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया ,कि दशहरा के पावन पर्व पर जयपुर के होटल अक्ष इन मे आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि टीकमचंद बोहरा आईएएस मैनेजिंग डायरेक्टर, राजफ़ेड जयपुर, राजस्थान सरकार ,अति विशिष्ट अतिथि संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कन्या उपाध्यक्ष, राजरानी , पूर्णिमा पाठक प्रशासनिक अधिकार, रेल विभाग ,अजमेर एवं विशेष अतिथि समर्पण संस्था जयपुर ,के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉक्टर दौलत राम माल्या , राजीव कुमार मित्तल रिटायर्ड आईआरएस कस्टम, सीनियर विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, राजीव जैन,पंकज जैन फीडिंग हेड्स ,अरुण गोयल ,तथा विशेष आमंत्रित अतिथि होटल वव्यवसाई सुरेश गुर्जर, पत्रकार डॉ. राकेश वशिष्ठ डॉ. निशा शर्मा(प्रदेश अध्यक्ष नारी शक्ति वंदन सम्मान), उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष डॉ. माधुरी शर्मा( प्रदेश अध्यक्ष कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान राजस्थान) संयोजिका प्रीति रानी, राजबाला चौधरी(प्रदेश अध्यक्ष कन्या शिक्षा सहायता राजस्थान) के आथित्य में भीलवाड़ा की बेटी एवं प्रिंसिपल तथा राजस्थान की कला संस्कृति के प्रति समर्पित डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर सहित राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से सभी विधाओं में पारंगत 51 विभूतियों को गौरव शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया तथा 11 समाज सेवी संस्था के प्रमुखों को सम्मानित किया गया जिसमें 15 वर्ष से छात्र भुवनेश उर्फ बादशाह का डिजिटल सहयोग था ,कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक स्थिति छात्रा साक्षी मीरवाल द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीकम बोहरा ने कहां की बिना नारी के परिवार और समाज अपूर्ण है। सब की प्रथम गुरु मां स्वरूप नारी ही है।‌ उन्होंने कहा कि वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन पिछले 10 सालों से नारी उत्थान के लिए कार्य कर रहा है जो सराहनीय है और मुझे भी कई बार फाउंडेशन के ऐसे कार्यक्रम में मौजूद होने का मौका मिला।

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार ने कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि आने वाले दिसंबर माह में हर वर्ष की भांति नारी शक्ति वंदन सामान समारोह 2025 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रबुद्ध जन समाजसेवी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नम्रता बढेसरा ने किया‌। अंत में वरिष्ठ पत्रकार राकेश वशिष्ठ ने समारोह में शामिल सभी अतिथियों शिक्षकों समाज सेवायों एवं सहयोगियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!