Uncategorized
समझौता– लता शर्मा तृषा

नीला हर लड़की की तरह मन में बहुत से अरमान लिए थी,जीवन साथी और जिंदगी के लिए। किंतु अपने मन की बात मन में ही दबाये रखी थी।पान का ठेला चलाने वाले नरेश से रिश्ता उसे बिल्कुल पसंद नहीं था ,किंतु पिता की हैसियत ऐसी थी नहीं नीला की शादी किसी अच्छी नौकरी वाले लड़के से करवाते।मन मसोसकर नीला ने पिता की मजबूरी देख अपने आप से समझौता कर लिया और नरेश से शादी कर ली।
नरेश काफी सुलझा हुआ स्वभाव का बहुत अच्छा इंसान था किसी प्रकार का दुर्व्यसन भी नहीं था उसे,वह नीला का अपने हैसियत अनुसार हर तरह से ध्यान रखता , अत:नीला की जिंदगी खुशी से कटने लगी अब नीला को अपने द्वारा किये गये समझौते से कोई दुख ,मलाल नहीं था।
लता शर्मा तृषा




