स्वास्थ्य सुरक्षा देने में नाकाम हो रही राजस्थान सरकार–डॉ विकास महला

जयपुर। पिछले दिनों प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू में लापरवाही के चलते लगी आग से दम घुटने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही पिछले दिनों सरकारी अस्पतालों में सप्लाई हुए कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हो गई थी। इन मामलों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया। इसके अंतर्गत चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास महला ने राजस्थान सरकार को स्वास्थ्य सुरक्षा देने में नाकाम बताया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही तय करने की बात कही।प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ संगठन महासचिव कृष्ण कुमार शर्मा ने विगत लगभग 2 वर्षों में सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर बेरुखी को इंगित करते हुए बताया कि वर्तमान में लगातार हो रही घटनाओं से यह साबित होता है कि सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में विफल रही है।निकट भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ आमजन की सहभागिता के साथ प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाएगा ताकि प्रदेश में हो रही स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी रुक सके। साथ ही प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। कार्यक्रम में महासचिव डॉ.सियाराम सैनी ,डॉ सुनील राघव ने भी अपने विचार व्यक्त किए!




