Uncategorized

झोटवाड़ा फैक्ट्री एरिया की सड़कों का बुरा हाल प्रशासन मौन, जनता त्रस्त

 

जयपुर। झोटवाड़ा फैक्ट्री एरिया, जहां से सरकार को टैक्स के रूप में करोड़ों की आमदनी होती है, आज बदहाल सड़कों का दर्द झेल रहा है। क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें टूट चुकी हैं, गड्ढे इतने गहरे हैं कि दोपहिया वाहन तो क्या, पैदल निकलना भी जोखिम से भरा है। लगातार बिगड़ती स्थिति के बाद भी प्रशासन की अनदेखी ने स्थानीय लोगों में रोष उत्पन्न कर दिया है।

सबसे अधिक दिक्कत प्लॉट नंबर 111, VMC फैक्ट्री के पास है, जहां से लाखों लीटर पानी सड़क पर छोड़ा जाता है। पानी के लगातार बहाव से सड़क दलदल में बदल चुकी है, जिससे वाहनों का चलना तो छोड़िए पैदल चलना नामुमकिन हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या महीनों से बनी हुई है, लेकिन रीको की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जनता का आरोप है कि जलदाय विभाग भी फैक्ट्री के साथ मिलकर कॉलोनीवासियों के हक पर चोट कर रहा है। कॉलोनी की जनता को पानी के लिए दो-दो दिन इंतजार करवाया जाता है, जबकि फैक्ट्री को टैंकरों द्वारा बिना रुके पानी की सप्लाई दी जा रही है। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में खुलेआम पानी बेचा जा रहा है, जबकि आम नागरिक पानी की कमी से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क सुधार और पानी की समस्या पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जनता की मांग है कि सड़कें तुरंत ठीक की जाएं फैक्ट्री से सड़क पर पानी बहाना बंद हो
कॉलोनीवासियों को नियमित पानी सप्लाई मिले जलदाय विभाग पर जांच हो,झोटवाड़ा की जनता अब सिर्फ एक सवाल पूछ रही है टैक्स हम दें, तकलीफ भी हम झेलें आखिर कब तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!