Uncategorized

नींदड़ घाटी बीसलपुर पाइपलाइन कार्य में भारी लापरवाही — मुख्य सड़क एक माह से बंद, आम जनता त्रस्त : महेंद्र सिंह खेड़ी

नींदड़ घाटी बीसलपुर पाइपलाइन कार्य में भारी लापरवाही — मुख्य सड़क एक माह से बंद, आम जनता त्रस्त : महेंद्र सिंह खेड़ी

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम नींदड़ से गुजरने वाली मुख्य सड़क को लगभग एक माह से बंद रहने पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने बताया कि बीसलपुर पाइपलाइन का कार्य चल रहा है, लेकिन संबंधित इंजीनियर, ठेकेदार, अधिकारी और पर्यवेक्षण करने वाले विभागों की भारी लापरवाही की वजह से पूरी सड़क बंद कर दी गई है। किसी भी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था न बनाकर यह समस्या स्वयं प्रशासन ने खड़ी कर दी, जिससे आम जनता बेहद परेशान है।

यह मुख्य मार्ग नींदड़ घाटी, नींदड़ गांव, जयरामपुरा दौलतपुरा, बेनाड, गांव सहित कई गांवों को जोड़ती है। सड़क बंद होने से रोजमर्रा के काम, स्कूल, अस्पताल, रोजगार और परिवहन तक बुरी तरह प्रभावित हैं।

महेंद्र सिंह खेड़ी ने कहा कि क्षेत्र की विधायिका उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पूर्ण उदासीनता और निगरानी के अभाव में यह कार्य अव्यवस्थित रूप से चल रहा है। महीने भर से बंद सड़क को खोलने या जनता को राहत देने के लिए न तो समाधान दिया गया और मौके पर संबंधित अधिकारी नहीं होने के कारण अधिकारियों से बात और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करने के लिए जनता की समस्या को जल्द को निवारण करना होगा । रात के समय इस रास्ते के बंद होने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है, और कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। क्षेत्र की विधायका को कई बार जनता ने इस समस्या से कई बार अवगत कराने के बाद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जनता अपने वोट के निर्णय को ठगासा महसूस कर रही है। महेंद्र सिंह खेड़ी ने क्षेत्र की विधायका प्रशासन को कठोर शब्दों में घेरते हुए कहा कि जिस विधानसभा की जनता ने सरकार को वोट देकर जीत दिलाई, आज उसी गरीब, किसान और मजदूर वर्ग आमजन की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। सड़क बंद होने से पूरा क्षेत्र ठप है और सरकार चुप है।अंत में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीसलपुर पाइपलाइन कार्य में जिम्मेदार अधिकारी और संबंधित विभाग तत्काल सड़क को खोलने और कार्य को व्यवस्थित करने का निर्णय नहीं लेते, विद्याधर नगर विधानसभा में ऐसे कई मुख्य मुद्दों को लेकर विद्याधर नगर की जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जनता की पीड़ा को अनदेखा नहीं होने देंगे। कांग्रेस के नीदड अध्यक्ष राजेश अटल ,सोशल मीडिया विशाल सैनी, सुनील मीणा सहित कांग्रेस जन में आम जन उपस्थित रहे।

महेंद्र सिंह खेड़ी
पूर्व प्रदेश सचिव,
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस
विद्याधर नगर विधानसभा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!