Uncategorized

विश्व हिंदी दिवस आप सभी के लिए

 

हिंदी हम सबके लिए शुभ घड़ी लाई। भाषा सिर्फ अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं बल्कि उसे देश की सभ्यता और संस्कृति की संपोषिका होती है इसलिए
हम सब मिलकर हिंदी के गुण गायें। अपनी भाषा को अपनी पहचान बनाएं। मैं अपनी चंद पत्तियों से विश्व हिंदी दिवस पर विशेष
शुभकामना व्यक्त करती हूं। हमारे हृदय के भाव को जरा पढ़िए। हमारे साथ चलिए दृश्य अवलोकन करिए—-
हमारी आन हिंदी है
हमारी शान हिंदी है
हमारी चेतना और वाणी की झंकार हिंदी है
हमारी संस्कृति सभ्यता आचरण और व्यवहार हिंदी है
हमारी आत्मा की वेदना संवेदना और भाव हिंदी है
हमारी गान हिंदीहै
हमारी मान हिंदी है
हमारी चेतना में वाणी में
बहती हुई रसधार हिंदी है
हमारे विधान और संविधान में
ध्वनित होती हुई मानवता की आन हिंदी है
धर्म ग्रंथो में सनातन बह रही जो भाव हिंदी है।
वतन की बोल हिंदी है
मधु की बूंद हिंदी ह।।
स्वरचित
डॉ सरिता चौहान
प्रवक्ता हिंदी
पीएम श्री एडी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोरखपुर उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!