अध्यापिका-कवियित्री अंजना कंडवाल को किया ‘अनुगूंज साहित्य श्री सम्मान’ से सम्मानित

यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कुण्ड, विकास क्षेत्र यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड) की अध्यापिका एवं कवियित्री अंजना कंडवाल को उनकी साहित्यिक प्रतिभा के लिए ‘अनुगूंज साहित्य श्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान अनुगूंज साहित्य पीठ, नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित तीन माह तक चली साहित्यिक प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रदान किया गया। छह चरणों में संपन्न इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से कुल 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें अंजना कंडवाल ने अपनी सशक्त लेखनी से विशेष स्थान बनाया।
छतरपुर, नई दिल्ली में दिनांक 21 दिसंबर 2025 को प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर भव्य स्मारिका का लोकार्पण एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत गद्य कौमुदी वर्ग में एकांकी लेखन के लिए अंजना कंडवाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। आयोजन की स्मारिका में सभी आयोजक मंडल के सदस्यों एवं 102 प्रतिभागियों की दो-दो श्रेष्ठ रचनाओं को स्थान दिया गया है। देश के विभिन्न शहरों से साहित्यकारों और कवियों की सहभागिता ने इस आयोजन को गरिमामयी बनाया।
अंजना कंडवाल की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर क्षेत्र के समस्त अध्यापक वर्ग, साहित्यप्रेमियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।




