भारत रत्न अटल सम्मान समारोह 2025 में साहित्यकारा डॉ. स्वर्णलता ‘सोन कोकिला’ जी को किया सम्मानित

लखनऊ। वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट के तत्वाधान में भारत रत्न अटल सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में देश-विदेश एवं भारत के विभिन्न प्रदेशों से साहित्य, समाज सेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली निवासी एवं मूल रूप से बठिंडा, पंजाब की प्रख्यात साहित्यकारा डॉ. स्वर्णलता ‘सोन’ ‘कोकिला’ को साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें सूचना एवं प्रसारण विभाग, लखनऊ में आयोजित समारोह के दौरान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी एवं उपाध्यक्ष डॉ. रीमा सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. स्वर्णलता सोन कोकिला का साहित्यिक लेखन सदैव मानवीय मूल्यों, संवेदनाओं एवं सामाजिक सरोकारों से प्रेरित रहा है। उनके साहित्यिक अवदान के लिए उन्हें पूर्व में “भव्य भारत की दिव्य विभूति”, “राष्ट्र शक्ति शिरोमणि”, “सम्मान” एवं “साहित्य वाचस्पति” जैसी मानक उपाधियों से भी नवाजा जा चुका है। आयोजकों ने कहा कि स्वर्णलता सोन जी की रचनाएं प्रेम, जीवन और मानवीय रिश्तों की गहराई को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ अभिव्यक्त करती हैं। उनकी कृतियां पाठकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के साथ-साथ जीवन को समझने और अनुभव करने की नई दृष्टि भी प्रदान करती हैं।
प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट ने इस उपलब्धि पर डॉ. स्वर्णलता सोन कोकिला को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




