Uncategorized

बस्सी: परशुराम नवयुवक मंडल के समारोह में आरव कौशिक की प्रस्तुति ने जीता दिल

अधिवक्ता सम्मान समारोह में आरव कौशिक बने आकर्षण का केंद्र

 

बस्सी। परशुराम नवयुवक मंडल के तत्वावधान में अधिवक्ता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन भादूका फार्म हाउस, तंबोली की बगीची, बस्सी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जयपुर से पधारे बार काउंसलिंग अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं बार काउंसलिंग सदस्य विवेक शर्मा का गरिमामय स्वागत किया गया। वहीं बस्सी बार काउंसलिंग अध्यक्ष अमरीश शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी का परशुराम नवयुवक मंडल द्वारा सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।

समारोह के दौरान अधिवक्ताओं का माला व साफा पहनाकर पारंपरिक रूप से सम्मान किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकार एवं अभिनेता आरव कौशिक का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। आरव कौशिक ने ब्राह्मण समाज एवं अधिवक्ताओं के सम्मान में ओजपूर्ण कविताओं का पाठ कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके पश्चात जयपुर से पधारे बार काउंसलिंग सदस्य एडवोकेट संदीप शर्मा, एडवोकेट विवेक शर्मा तथा माइंस कॉन्ट्रैक्टर राजेश शर्मा द्वारा आरव कौशिक को सम्मानित किया गया।

समारोह में परशुराम नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विनोद शर्मा, ब्राह्मण समाज के गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। आयोजन के अंतर्गत सुंदरकांड पाठ एवं पौष बड़ा प्रसादी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित बार काउंसलिंग अध्यक्ष अमरीश जी शर्मा ने सभी अतिथियों, अधिवक्ताओं एवं आयोजकों का आभार प्रकट किया। समारोह सौहार्द, श्रद्धा एवं सामाजिक समरसता के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!