Uncategorized

देवरिया, उत्तरप्रदेश की सुप्रसिद्ध गजलनिगार संतोष मिश्रा ‘सोनी’ को मिला “भारत रत्न अटल” सम्मान

नरेश चन्द्र उनियाल। नज़र इंडिया 24

जयपुर। स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को लखनऊ के ‘सूचना विभाग’ भवन के “पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार” में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में देवरिया, उत्तरप्रदेश की सुप्रसिद्ध गजलनिगार, शायरा, गायिका और कवियत्री संतोष मिश्रा ‘सोनी’ को भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अम्मार रिज़वी ( पूर्व कार्यवाहक मुख्यमन्त्री, उत्तरप्रदेश ) द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही निहारिका साहित्यिक ग्रुप की संस्थापिका, एवं प्रख्यात लेखिका एवं कवियत्री आदरणीया रीमा सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि
ज्योति मल्होत्रा, अधिक्षिका, (बलरामपुर महिला अस्पताल), पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र सिंह भीष्म जी, एवं प्रख्यात डॉ उमंग खन्ना (लखनऊ ) द्वारा उनको अटल सम्मान मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में विश्वभर से लगभग डेढ़ सौ लोगों को सम्मानित किया गया।
संतोष मिश्रा ‘सोनी” ने कहा कि इस सम्मान के लिए वे आदरणीया रीमा सिन्हा जी का हार्दिक धन्यवाद प्रेषित करती हैं, जिन्होंने उन्हें इस सम्मान के योग्य समझकर इस सम्मान के लिए चयनित किया। उन्होंने उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कवि,साहित्यकार एवं समीक्षक नरेश चन्द्र उनियाल का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होने उन्हें इस सम्मान के लिए नामांकन करने के लिए प्रेरित किया।
इससे गजल गायिका एवं श्रेष्ठ शायरा संतोष मिश्रा ‘सोनी’ ने रीमा सिन्हा जी की फरमाइश पर अपनी लोकप्रिय गजल “सफर मेरा फरोजां है सनम इक तेरे होने से” पढ़कर सभागार में बैठे लगभग 200 लोगों को झूमने को विवश कर दिया और उनकी खूब वाह वाही बटोरी।
प्रिंट मीडिया वर्किंग जनरलिस्ट एसोसिएशन एवं निहारिका साहित्यिक समूह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में भारत, दुबई, कनाडा, लंदन, अमेरिका एवं नेपाल से आये साहित्यकारों के साथ-साथ भारतवर्ष के कोने कोने से आये विभिन्न क्षेत्रों के लगभग डेढ़ सौ साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी एवं डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया।
संतोष मिश्रा ‘सोनी” को उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए उनके समस्त मित्रों, क्षेत्रवासियों, नातेदार-रिश्तेदारों और परिवाजनों ने उनकी कामयाबी पर अत्यंत खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!