हरि ॐ जन सेवा समिति एवं श्री अम्बे हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर 28 दिसंबर को

जयपुर। हरि ॐ जन सेवा समिति राजस्थान एवं श्री अम्बे हॉस्पिटल, निवारू रोड के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार, 28 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।शिविर का आयोजन स्वयंवर मैरिज गार्डन, श्री श्याम मंदिर के पास, पथ नंबर 07, विजय बाड़ी, खेतान हॉस्पिटल वाली गली, सीकर रोड, जयपुर में किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आमजन की स्वास्थ्य जांच की जाएगी, साथ ही रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षण में सहयोग किया जाएगा।आयोजकों ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए लोगों को प्रेरित करना है। रक्तदान करने वाले दाताओं को आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से रक्त संग्रह किया जाएगा।हरि ॐ जन सेवा समिति एवं श्री अम्बे हॉस्पिटल प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाएं, अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं और रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दें। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों से सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की गई




