विश्व समन्वय कुंभ मंच पर आचार्यकुल एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ जनों का कल्पकथा परिवार द्वारा सम्मान। पत्रकार सामाजिक संरचना में प्रथम पंक्ति के सैनिक होते हैं – कल्पकथा परिवार

प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की कृपा से संचालित कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह ने बताया कि कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार की ओर से दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा एवं अर्चित सावर्णी ने विश्व समन्वय कुंभ मंच पर आचार्यकुल एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।
बोधि ट्री स्कूल श्रीपुर बोध गया बिहार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में विश्व समन्वय मंच द्वारा गांधीवादी विचारधारा एवं आचार्य विनोबा भावे की धरोहर को सहेजे विनोबा आश्रम की धरती पर स्वस्थ्य समाज की रचना के लिए शिक्षा पर विशेष रूप से बल देते आयोजन में देश – विदेश के विद्वान साहित्यकार, समाजसेवी, अधिवक्ता एवं पत्रकार बंधु भगिनियों की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कल्पकथा परिवार की ओर से श्रीमती ममता कुमारी जी सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग, आचार्यकुल से वरिष्ठ आचार्य श्री धर्मेंद्र तिवारी जी, आचार्य सतीश शांडिल्य जी, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष सुप्रिया सिंह जी हजारीबाग झारखण्ड, सचिव कुमुद रंजन सिंह जी नालंदा बिहार आदि विद्वत जनों को समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, और साहित्य के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज के दिव्य दर्शन चित्र, अंगवस्त्रम, श्रीफल, एवं पदक से सम्मानित किया गया।
आयोजन में विविध विषयों पर विचार मंथन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों के कठोर उत्तरदायित्व एवं पत्रकारिता के महत्त्व पर विचार रखते हुए दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता महत्वपूर्ण सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र सेवा का माध्यम है जिसमें पत्रकार समाज के जागरण, अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, और नैतिक मानवीय मूल्यों के संरक्षण के लिए प्रथम पंक्ति के सैनिक होते है।
वसुधैव कुटुंबकम् के मूल भाव को समर्पित कार्यक्रम में रंजीत कुमार गुप्ता गया, त्रिलोक चंद रेवाड़ी, संतोष देवी रेवाड़ी, दीपक सिंह नालंदा, बाल कृष्ण महाजन नागपुर, सौदागर सिंह देवरिया, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक वाराणसी, रंजीता सिंह नोयडा, आचार्यकुल संचालक शिवनाथ जी, श्रीपाल शर्मा इदरीशपुरी बागपत, ओमप्रकाश दुबे दिल्ली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्यकुल डॉ. मिंटू शर्मा, अभय कुमार ज्योति जिज्ञासु गोरखपुर, एस डी वारास्वामी हैदराबाद, बबलू आर आर गोंदिया, कैप्टन सरोज सिंह जी, आदि की विशेष सहभागिता रही।




