ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर गांव-गांव चला जनसंपर्क अभियान

अरुण शर्मा। नजऱ इंडिया 24 जिला ब्यूरो चीफ
खंडौली। सेमरा रोड स्थित एम.जी. फार्म हाउस, रामनगर खंडौली में आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन एवं चिंतन शिविर को लेकर मंगलवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने गांव-गांव पहुंचकर समाजबंधुओं को सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान सौरई, टर्रकपुर, रतनावास, उजरई सहित आसपास के क्षेत्रों में टीम ने घर-घर जाकर संपर्क किया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने जगह-जगह जनसंपर्क टोली का स्वागत किया और सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भरोसा दिलाया।
आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन में समाज की एकता, वर्तमान चुनौतियों, सामाजिक उत्थान एवं भावी रणनीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन और विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही ब्राह्मण समाज को संगठित कर सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से मनीष पंडित (उजरई), विनोद शर्मा, हर्ष उपाध्याय, आनंद शर्मा, पवन शर्मा, राहुल सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे। आयोजकों ने सभी ब्राह्मण समाज के लोगों से 11 जनवरी को एम.जी. फार्म हाउस, रामनगर खंडौली पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।




