डॉ बी. डी अवस्थी द्वारा निःशुल्क होम्योपैथी एवं हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन
100 से अधिक लोगों को मिला निःशुल्क परामर्श, स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
जयपुर | 11 जनवरी 2026 श्री राधा कृष्ण मंदिर, सोने का बाग, मुरलीपुरा, जयपुर में रविवार को निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा एवं हेल्थ चेकअप शिविर तथा फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन प्रसिद्ध होम्योपैथी फिजिशियन डॉ. बी. अवस्थी के निर्देशन में किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शिविर के दौरान डॉ. बी. अवस्थी द्वारा बीपी, शुगर, थायराइड, गठिया, प्रोस्टेट, एसिडिटी एवं चर्म रोग से संबंधित मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए रोगों की रोकथाम एवं नियमित जांच के महत्व की जानकारी दी गई। शिविर में रियायती दरों पर रक्त जांचों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर डॉ. अवस्थी ने कहा कि गरीबों और बुजुर्गों की सेवा करना उनके लिए आत्मसंतोष एवं प्रेरणा का स्रोत है। वे समय-समय पर वृद्धाश्रमों एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका शर्मा क्लीनिक एवं होम्योपैथी हॉस्पिटल, रोड नंबर 1D, विश्वकर्मा, जयपुर में स्थित है, जहाँ नियमित रूप से सेवाएं दी जाती हैं।
शिविर में होम्योपैथी फिजिशियन डॉ. बी. डी. अवस्थी के साथ

फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. माधव तिवारी, डॉ. हरीश सैनी, डॉ. कार्तिक अवस्थी,डॉ. गौरव चौहान, लैब टेक्नीशियन गौरव अवस्थी एवं फार्मासिस्ट प्रशांत अवस्थी ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान कीं। कार्यक्रम के दौरान कुल 100 से अधिक लोगों को चिकित्सा परामर्श दिया गया तथा जांच सुविधाओं का लाभ मिला। शिविर के सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक डॉ. बी. एन. राजोरिया, अनिल पारिक, संजय सक्सेना, योगेश शर्मा, थानेश्वर शर्मा, मानक शर्मा एवं अनीता शर्मा का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित किया।




