Uncategorized

हिंदू सम्मेलन के लिये घर-घर पीले चावल से न्यौता

 

नानालाल आचार्य
नजर इंडिया 24

*उदयपुर*। शहर के समीपवर्ती बड़गांव में 18 जनवरी को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सम्मेलन के निमित्त क्षेत्र के मंदिरों में रोजाना हनुमान चालीसा पाठ का क्रम शुरू किया गया है और इसके तुरंत बाद कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल से सम्मेलन में आने का न्यौता दिया जा रहा है। इस विराट हिन्दू सम्मेलन में महामंडलेश्वर ईश्वरानंद ब्रह्मचारी (उत्तम स्वामी महाराज) का सान्निध्य रहेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वरिष्ठ टीवी पत्रकार रुबिका लियाकत होंगी, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्र उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में सकल हिन्दू समाज, बड़गांव बस्ती की ओर से गठित विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक पंचायत समिति परिसर में हुई। बैठक में आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक को प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने संबोधित करते हुए हिन्दू समाज को जागरूक और एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज आज ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठा है। यदि अब भी नहीं जागे, तो देर हो जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समय की मांग है कि हिन्दू समाज सभी जातीय बंधनों को तोड़कर संगठित हो। संयोजक अनिल मेहता ने बताया कि हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के निमित्त 9 जनवरी तक प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बड़गांव बस्ती के 20 प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। इन मंदिरों से जुड़े आसपास के 100 से 150 घरों में पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही कलश स्थापना के निमित्त कूपन भी वितरित किए जा रहे हैं। हर घर को हिन्दू सम्मेलन में सहभागी बनने का निमंत्रण दिया जा रहा है। सम्मेलन में सर्व समाज का एक साथ पंगत में बैठकर सहभोज भी होगा।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा, जबकि 16 जनवरी को विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, जिससे सम्मेलन के प्रति जन-जागरूकता को और अधिक व्यापक बनाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता हिन्दू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष ओम शंकर श्रीमाली ने की। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!