झोटवाड़ा स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में चार दिवसीय कार्यशाला, अतिथियों ने किया प्रमाण-पत्र वितरण
मेकर लैब वर्कशॉप का सफल समापन, छात्राओं ने STEM नवाचार में दिखाई प्रतिभा

आलोक अवस्थी। नजऱ इंडिया 24, ब्यूरो चीफ
जयपुर | 06 जनवरी 2026 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित मेकर लैब वर्कशॉप का आज उत्साहपूर्ण वातावरण में सफल समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विवेक शर्मा ने कार्यशाला का परिचय देते हुए इसके उद्देश्य, गतिविधियों एवं शैक्षणिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
यह नवाचारी कार्यशाला विद्यालय उद्यम एवं आसरा फाउंडेशन जयपुर (AFJ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित) आधारित व्यावहारिक शिक्षा से जोड़ना रहा।
चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रयोगात्मक गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीक की बारीकियों को समझा तथा स्वयं मॉडल निर्माण कर नवाचार की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाया। समापन अवसर पर कार्यशाला में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष वर्मा (CBEO) एवं स्थानीय पार्षद रमेश चन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या रमा सिंह, मनीषा मीना तथा आसरा फाउंडेशन जयपुर की सचिव मंगला शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने छात्राओं द्वारा प्रदर्शित विज्ञान मॉडलों का अवलोकन करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बालिकाओं में रचनात्मक सोच, आत्मविश्वास, समस्या-समाधान क्षमता एवं व्यावहारिक ज्ञान को सशक्त रूप से विकसित करती हैं। प्रमाण-पत्र वितरण से पूर्व छात्राओं ने कार्यशाला के दौरान तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी अतिथि अत्यंत प्रभावित हुए।
कार्यशाला में प्रशिक्षक अनिल कुमार एवं प्रशिक्षिका गीतिका जांगिड़ ने छात्राओं को सरल, रोचक एवं प्रयोग आधारित गतिविधियों के माध्यम से तकनीकी ज्ञान प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में आसरा फाउंडेशन जयपुर की सचिव मंगला शर्मा ने सभी अतिथियों, विद्यालय प्रशासन, प्रशिक्षकों एवं छात्राओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह STEM लैब पहल सरकारी विद्यालयों में शिक्षा को व्यावहारिक, नवाचार-आधारित और भविष्य उन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सशक्त नेतृत्व के लिए तैयार करेगा।




