मकर संक्रांति पर सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान का भव्य खिचड़ी भंडारा
को कहीं सकै प्रयाग प्रभाऊ, कलुष पुंज कुंजर मृगराऊ।

प्रयागराज। मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के उपरांत मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान, अरैल नैनी प्रयागराज की ओर से माघ मेला क्षेत्र में सेवा एवं श्रद्धा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। दिनांक 15 जनवरी 2026 को सेक्टर नंबर–7, अरैल स्थित संकटमोचन मार्ग पर लगे सरस्वती शिविर में भव्य खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में माघ मेले में स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को श्रद्धा भाव से खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन स्थल पर भक्ति, सेवा और सामाजिक समरसता का वातावरण देखने को मिला।
इस सेवा कार्यक्रम में कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, सुनील कुशवाहा, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी, विकास मिश्रा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शशिकांत पांडेय, इन्दु प्रकाश सिंह, प्रियांशु उपाध्याय, डॉ. संगम लाल विश्वकर्मा, डॉ. सुनीता विश्वकर्मा, राजित राम शर्मा, कार्तिकेय तिवारी एवं तुलसी तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संस्थान के इस सेवा कार्य की श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे माघ मेले की परंपरा के अनुरूप एक सराहनीय पहल बताया।




