साहित्यिक सुरों से सजी प्रहरी मंच की जनवरी काव्य गोष्ठी डॉ. नरेश नाज के सान्निध्य में गूगल मीट पर हुआ भव्य आयोजन

नई दिल्ली | प्रहरी मंच, दिल्ली इकाई की जनवरी 2026 की ऑनलाइन मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन 07 जनवरी को सायं 5 बजे गूगल मीट के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम सम्माननीय डॉ. नरेश नाज जी, संस्थापक – मकाम, के सान्निध्य में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदरणीया पूनम तिवारी (राष्ट्रीय महासचिव) तथा विशिष्ट अतिथि आदरणीया रोमिका वढेरा (अध्यक्ष, चंडीगढ़ इकाई) रहीं, जिनकी मंच पर गरिमामयी उपस्थिति ने गोष्ठी की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का संचालन एवं गोष्ठी अध्यक्षता दिल्ली इकाई की उपाध्यक्ष कुसुम लता ‘कुसुम’ द्वारा कुशलतापूर्वक की गई। गोष्ठी का शुभारंभ रजनी बाला ‘सहज’ जी की मधुर सरस्वती वंदना से हुआ। काव्य पाठ करने वाले 14 रचनाकारों में कुसुम आचार्य, सीमा पटेल, राजेश कुमार ‘राज’, रमेश ‘सहरीयार’, रजनी बाला, घनश्याम ‘संगम’, कुसुम सिंह ‘सुनैना’, मधु शर्मा ‘मधुर’, श्यामा भारद्वाज ‘श्याम’ तथा सुनीता पूनिया ‘दर्पण’ सहित अन्य रचनाकारों ने विविध विषयों पर प्रभावशाली रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गोष्ठी के अंतिम चरण में आमंत्रित सम्मानित अतिथियों एवं पूज्य डॉ. नरेश नाज के विशुद्ध साहित्यिक गीतों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस प्रकार आंग्ल नववर्ष 2026 की पहली मासिक काव्य गोष्ठी अत्यंत सुंदर, साहित्यिक और सफल रही, जिसे उपस्थित साहित्यप्रेमियों ने भरपूर सराहा।




