सैक्टर-9 में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया पोष बड़ा उत्सव

सुनिता त्रिपाठी’अजय। नजर इंडिया 24 ब्यूरो चीफ
सैक्टर-9। क्षेत्र में पोष बड़ा उत्सव श्रद्धा, एकता और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। आयोजन में सैक्टर-9 के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और तन-मन-धन से सहयोग प्रदान किया।
विकास समिति अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने आयोजन की तैयारियाँ कीं। घर-घर कूपन वितरण से लेकर व्यवस्थाओं के संचालन तक सभी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किए गए।
कार्यक्रम में महिला टीम की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। प्रसाद निर्माण, सजावट और सेवा व्यवस्था में महिलाओं ने समर्पण और अनुशासन का परिचय दिया।
इस अवसर पर बाबा तत्कालेश्वर एवं बटुक हनुमान जी के समक्ष श्रद्धालुओं ने दीर्घायु, सुख-समृद्धि, परिवार एवं धन-वृद्धि की कामनाएँ कीं। दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक सुंदरकांड का श्रृंगार-संगीतमय पाठ आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
पोष बड़ा उत्सव के अंतर्गत महिला टीम द्वारा 6 से 9 प्रकार के भोजन का महाप्रसाद वितरित किया गया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सुनिता त्रिपाठी’अजय जयपुर राजस्थान




