Uncategorized

स्वास्थ्य के साथ टीम वर्क की सीख भी देते हैं खेल – विधायक जैन

जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 की प्रमुख प्रतियोगिताओं का आगाज

नानालाल आचार्य
नजर इंडिया 24

उदयपुर। खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायी तो हैं ही, वे सामूहिकता और एकजुटता अर्थात टीम वर्क की सीख भी देते हैं। यह बात उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शनिवार को यहां आरसीए मैदान में उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में चल रहे जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 की प्रमुख प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर कही। टॉस उछालकर क्रिकेट मैच का आरंभ करने के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल समाज की सेहत के लिए भी लाभदायक हैं। जब समाज के युवा एक टीम के रूप में लक्ष्य को पकड़ने का प्रयास करते हैं, यही बात उन्हें जीवन में भी टीम वर्क के रूप में लक्ष्य को प्राप्त करना सिखाती है। विधायक जैन ने माहेश्वरी समाज और उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन को बधाई दी और समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों मदन लाल धुप्पड़, मदन लाल मूंदड़ा, अर्जुन लाल मंत्री, जानकी लाल मूंदड़ा आदि के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिक्र किया।उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि शनिवार सुबह क्रिकेट प्रतियोगिताएं शुरू हुईं और शाम को वॉलीबॉल के मैच हुए। इनके फाइनल मैच 4 जनवरी रविवार सुबह से होंगे। इसके बाद ही सितोलिया व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी होंगी। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भाग ले सकेंगे। उपाध्यक्ष मयंक दिलीप मूंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भीण्डर के उपखण्ड अधिकारी राजेश बहेड़िया, जेके फिजियो एंड रिहैब के निदेशक पीयूष देवपुरा, महेश सेवा संस्थान चित्रकूट नगर के सचिव जीतेन्द्र ईनाणी, समाजसेवी देवेन्द्र मालीवाल व वरिष्ठजन मौजूद थे। माहेश्वरी युवा संगठन के मंत्री मोहित मूंदड़ा ने बताया कि समापन समारोह रविवार शाम को आरसीए के ही ऑडिटोरियम में हुआ। संयोजक हेमंत काबरा ने बताया कि इससे पूर्व, पहले चरण में 21 दिसम्बर को बैडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं लव-कुश इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हो चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!