Uncategorized

दशकों बाद घुमंतू समाज को मिली पहचान, प्रमाण पत्र मिला तो छलके खुशी के अश्रु

जयपुर। गुर्जर की थड़ी, बाबा रामदेव नगर में शनिवार को घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बस्तीवासियों को पहचान प्रमाण पत्र वितरित किए गए। दशकों से पहचान पत्र बनवाने के लिए दर दर की ठोकरे खाने इन लोगों को जब बस्ती में ही पहचान के पूरे दस्तावेज मिले तो महिलाओं की आंखें खुशी से नम हो गई। न्यास के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मिलकर बस्तीवासियों के कागजात तैयार करवाए थे। प्रांत घुमंतू संयोजक महेंद्र सिंह राजावत ने घुमंतू समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। जयपुर महानगर घुमंतू कार्य संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान सरकार ने समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए हैं, हाल ही में दो अक्टूबर को 26 हजार पट्टे वितरित किए गए और गाँव में 300 गज तथा शहरी क्षेत्र में 50 गज भूमि देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि घुमंतू समाज की सबसे बड़ी समस्या कागजात की कमी है, जिसके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, इसी कारण सरकार द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर दस्तावेज़ तैयार किए जा रहे हैं। प्रांत दस्तावेज प्रमुख भेरूराम बंजारा ने सरकारी दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मानसरोवर भाग घुमंतू कार्य संयोजक चेतन कौशिक, घुमंतू प्रांत टोली सदस्य वेद प्रकाश पटेल और गोपाल गुजराती सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!