अव्यवस्थाओं के बीच ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

सुमित कुमार बैरवा की रिपोर्ट
बांदीकुई। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 मेरा युवा भारत केंद्र दौसा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बांदीकुई में अंबेडकर युवा जन जागृति मंडल निहालपुरा व राजनिंग यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में स्व बी एन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 9 व 10 अक्टूबर तक है जिसका उद्घाटन हुआ।जिसके अंतर्गत बांदीकुई, बैजूपाड़ा, बसवा एवं महुआ ब्लॉक के युवा खिलाड़ीयों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार ब्लॉको के स्तर की प्रतियोगिता है जिसकी जिम्मेदारी अंबेडकर युवा जन जागृति मंडल निहालपुरा एवं राइजनिंग यूथ फाउंडेशन को दी गई, लेकिन इनके द्वारा सुबह 8 बजे से आये खिलाड़ियों का तत्काल रजिस्ट्रेशन किया गया जो दोपहर 1 बजे तक चला जबकि पूर्व विभाग की माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य था, लेकिन अल सुबह से खिलाड़ियों की बैठने, पानी, नाश्ते एवं खाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। खिलाड़ी छात्राओं से जब पूछा गया तो बताया कि हमें ना तो हमे बैठने की क्या पानी पीने तक कि नहीं है कोई व्यवस्था, जबकि खेल मंत्रालय द्वारा इस विभाग को खेलकूद प्रतियोगिता का फंड दिया जाता है ताकि कोई असुविधा न हो। जब अव्यवस्थाओं को लेकर प्रतियोगिता के अध्यक्ष हीरालाल महावर से वार्ता की तो असंतुष्ट पूर्ण जवाब मिला एवं पल्ला झाड़ते नजर आए। इस तरह की प्रतियोगिता में ना तो कोई अतिथि चुना गया, ना ही इस खेल महोत्सव का कोई प्रचार किया गया। संबंधित अधिकारी पूनम चौधरी जिला अधिकारी माय भारत का कहना कि इस तरह की अव्यवस्था के लिए दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।




