व्यापारियों ने सरकारी विभागों में प्राथमिकता से कार्य करवाने की रखी मांग

अनुराधा शर्मा। नजर इंडिया 24
जयपुर। शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की एक बैठक में व्यापारियों ने मांग रखी कि सरकारी विभागों में व्यापारिक वर्ग के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उनका कहना था कि व्यापार जगत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए उनके कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रदेश सचिव सुधीर नाटाणी, प्रदेश सचिव अनिल लोहिया, प्रदेश सह सचिव अजय कुमार शर्मा, तथा जिला शहर उपाध्यक्ष विष्णु बियानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारिक बंधु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में श्री श्याम दिवाने संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्यामलता शर्मा, अग्रसेना की जिला महिला अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, श्री माधव महिला विकास समिति की संस्थापक अध्यक्ष प्रिया सिन्हा, श्री राम दिवाने संस्था की संस्थापक अध्यक्ष सोनिया राजपूत, तथा वुमेन्स एम्पावरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्ष सुशीला सारस्वत शामिल थीं।
इसके अतिरिक्त नीलम अग्रवाल और अनिता अग्रवाल को भी समाज हित में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन सतत प्रयास करता रहेगा और सरकार से अपेक्षा की गई कि व्यापारिक समुदाय के हितों की अनदेखी न की जाए।




