2nd वाइपर्स ओपन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में निखिल परिहार बने मिस्टर वाइपर इंडिया, नेहा बनीं मिस वाइपर इंडिया

जयपुर। दि वाइपर्स कराटे अकैडमी की ओर से आयोजित तथा सीकों काई जयपुर एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त 2nd वाइपर्स ओपन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में देशभर के लगभग 300 बेहतरीन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भाग लिया। प्रतियोगिता में जोश, अनुशासन और तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में निखिल परिहार ने मिस्टर वाइपर इंडिया 2025 और नेहा ने मिस वाइपर इंडिया 2025 का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर नया कीर्तिमान रच दिया।
निखिल परिहार का शानदार प्रदर्शन
पूर्व नेशनल चैंपियन निखिल परिहार ने इस बार भी अपने अनुभव और उत्कृष्ट कराटे कौशल का प्रभाव छोड़ा। चुनौतीपूर्ण मुकाबलों के बीच उनके दमदार मूव्स, बेहतरीन तकनीक, फिटनेस और रणनीतिक क्षमता ने उन्हें विजयी बनाया।
निखिल ने न सिर्फ प्रतिद्वंद्वियों को तकनीकी रूप से मात दी, बल्कि खेल के प्रति उनके अनुशासन और समर्पण ने भी सभी का दिल जीता।
नेहा ने दिखाया महिला शक्ति का दम
महिला वर्ग में नेहा ने अपने तेज़ फुटवर्क, शानदार रिफ्लेक्सेस और अद्भुत मानसिक संतुलन से विरोधियों को पराजित करते हुए मिस वाइपर इंडिया 2025 का ताज हासिल किया। कठिन मुकाबलों के बावजूद नेहा का आत्मविश्वास और तकनीक पूरे टूर्नामेंट में प्रभावी रही।
सम्मान और पुरस्कार
दोनों विजेताओं को मिस्टर एवं मिस वाइपर इंडिया 2025 के खिताब के साथ ₹21,000–₹21,000 का नकद पुरस्कार और जर्सी देकर सम्मानित किया गया। जीत के बाद कराटे जगत तथा खेल प्रेमियों ने निखिल और नेहा को ढेरों बधाइयाँ दीं।
टूर्नामेंट टीम का उत्कृष्ट संचालन
चैंपियनशिप के सफल आयोजन में वाइपर्स टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
रैफरी चेयरमैन : रमेश कुमार
रेफरी : शिहान धीरज मौर्या, श्याम समाधिया, रजनीश राय
निर्णायक : हिम्मत सिंह, विकास खड़गा, विकास जांगिड, अभिषेक राजोरा, दिनेश चौधरी, अयान, रोहन टाक
ऑफिशियल फिजियोथेरेपिस्ट : डॉ. कुलदीप मिल
सभी अधिकारियों, निर्णायकों और सहयोगियों को अध्यक्ष पवन चौधरी एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर केडी चौधरी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
जयपुर में आयोजित यह भव्य आयोजन कराटे प्रेमियों के लिए यादगार रहा और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।




